हिमालयी संपदा संस्कृति की तस्वीर वाले डाक लिफाफे का अनावरण

चमोली,आजादी के अमृत महोत्स्व के तहत भारतीय डाक विभाग की ओर से सीमांत जनपद चमोली में हिमालय की प्राकृतिक संपदा भोजपत्र और भोटिया जनजाति की सांस्कृतिक विरासत पौणा नृत्य को संजोए रखने के लिए एक खास लिफाफे का अनावरण किया गया। इस लिफाफे पर भोजपत्र और पौणा नृत्य को चित्रित किया गया है।

डाक विभाग की ओर से अंबेडकर भवन गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार बी.डी. सिंह ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि इस खास लिफाफे का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों की आर्थिकी से जोड़ते हुए इसको संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिमालय की विरासत वाले चित्र से सजे लिफाफे का अनावरण