आज शिक्षक दिवस है। यह दिवस शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने देशभर के 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करते हुए बधाई दी। उत्तराखंड के दो शिक्षकों को भी राष्ट्रपति ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शहीद ध्यान सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज, प्रतापपुर, चकलुवा नैनीताल के प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी और राजकीय इंटर कॉलेज, भेल रानीपुर, हरिद्वार के लेक्चरर प्रदीप सिंह नेगी शामिल हैं। दिव्यांग नेगी को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्वयं मंच से नीचे आए।