गर्व से सैनेटरी पैड मान्गें- बाल विकास मंत्री रेखा आर्य

हल्द्वानी पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर माहवारी में स्वच्छता और अधिकार विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने तीन हजार बालिकाओं को सैनेटरी पैड्स निशुल्क वितरित किये। साथ ही पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट और कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि माहवारी शर्म, ग्लानि का विषय नहीं है, इस पर खुलकर बात करनी चाहिए।

उन्होंने लड़कियों को सुझाव दिया कि गर्व से दुकान पर जाकर सैनेटरी पैड्स मांगे। यह प्रकृति की ओर से नारियों को दी गई शक्ति है। श्रीमती आर्य ने कहा कि राज्य सरकार ने एक रुपए में सैनेटरी पैड्स उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए अनेक योजनायें चला रही है। इस मौके पर उन्होंने 35 हजार 546 आंगन बाड़ियों का सितंबर माह के मानदेय का 24 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया।