जनता की समस्याओं का जल्द निवारण हो:मुख्यमंत्री धामी

चम्पावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश में सभी कालखण्डों में हुई भर्तियों का जांच की जाएगी। इसके तहत अभी तक 30 से अधिक अपराधियांे को पकड़ा गया है। उन्होंने टनकपुर में लोक निर्माण विभाग के आवास गृह पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी लोगों की समस्याओं का निस्तारण सरलीकरण से हो इसके लिए यहां की समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 12 पंचायत घरों का निर्माण और 7 विद्यालयों के उच्चीकरण की घोषणा की साथ ही बनबसा थाना का आधुनिकरन कर स्मार्ट पुलिस थाना बनाने व टनकपुर में स्मार्ट कंट्रोलरूम बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निपटारा जिलास्तर पर किया जाएगा।