Manish Chandra
कभी जसपाल भट्टी के कॉमेडी शो में व्यंग और मस्करी करने वाले भगवंत मान माननीय बनकर डेमोक्रेसी की सीधी चाल चलेंगे यह किसी को क्या पता था। दो बार सांसद बनने के बाद अब अब जनता जनार्दन के आशीर्वाद से वह पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं . आम आदमी पार्टी के नए निर्वाचित विधायक भगवंत मान कल 16 मार्च को 12:30 बजे तकरीबन पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भगत सिंह को अपना आदर्श मानने वाले भगवंत मान ने सीएम पद की शपथ के लिए भगत सिंह का गांव जो कि होशियारपुर में है और शहीदे आज़म के गांव का नाम खटकड़कलां है। खबर है कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भगवंत मान को शपथ दिलाने के लिए खटकड़ कलां गांव पहुंच चुके हैं।
पंडाल पीले रंग से सजाया गया है
भगवंत मान ने एक बार कहा था कि जब वह सांसद बनकर आए थे तो उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट भगत सिंह के घरवालों के कदमों में रख कर कहा था कि वह भी भगत सिंह की तरह ही आवाज उठाते रहेंगे , और यही कारण है कि उन्होंने एक बार फिर से अपनी नई पारी की शुरुआत इंकलाब जिंदाबाद के भगत सिंह के नारे से करने की योजना बनाई है भगवंत मान ने अपने संदेश में कल इस जगह पर महिलाओं से पीली शॉल , दुपट्टे चुन्नी और पुरुषों से पीली पगड़ी पहन कर आने की अपील की है क्योंकि भगत सिंह भी अक्सर पीली पगड़ी बांधा करते थे उन्हीं की तर्ज पर भगवंत मान भी पीली पगड़ी ही बांधते आए हैं। भगवंत मान ने अपने संदेश में यह भी कहा है कि वह अकेले पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं बन रहे है बल्कि पंजाब की जनता स्वयं के साथ मुख्यमंत्री बन रही है उन्होंने कहा है कि हम सबको मिलकर भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है।
मोहल्ला गवर्नेंस की तर्ज पर चलेगी भगवंत की सरकार
भगवंत मान ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक पर आधारित पंजाब में भी मोहल्ला गवर्नेंस और गांव गवर्नेंस के आधार पर ही इमानदारी से उनकी सरकार चलेगी, इसके साथ ही भगवंत मान ने यह भी कहा था कि वह अपने सभी विधायकों को मंत्री की ही तरह आदर और सम्मान देंगे।
इसके पूर्व उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह संगरूर के एमपी पद से इस्तीफा दे रहे हैं और अब वह पूरे पंजाब की सेवा करेंगे इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो संगरूर के लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।
माना जा रहा है कि दिल्ली की तर्ज पर ही भगवंत मान की सरकार भी कड़े फैसले के लिए जानी जाएगी क्योंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहले ही यह बता दिया है कि अगर उनकी पार्टी का कोई भी विधायक या मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा तो उसको भी जेल भेजने से गुरेज नहीं किया जाएगा। पंजाब की कुल 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने अपने पैर पंजाब में मजबूती से जमा दिए हैं ।मान की लोकप्रियता और आप पार्टी की साख ने सभी दिग्गज नेताओं के पैरों तले जमीन खींचकर सभी को जनता का पावर बता दिया है।
करीबी लोगों का मानना है कि कि अगर आज जसपाल भट्टी जीवित होते तो उनसे ज्यादा खुशी शायद ही किसी को होती क्योंकि हिंदुस्तान के लिए यह बेहद खुशगवार मौका है गौर करने लायक बात यह है कि यूक्रेन के जेलेंस्की की तर्ज पर हमारे हिंदुस्तान के एक सूबे पंजाब में भी सभी को हंसाने वाला कलाकार आज मुख्यमंत्री जैसी अहम कुर्सी को संभाल कर नया इतिहास रचने जा रहा है।