फगवाड़ा,पंजाब में जालंधर और लुधियाना के बीच अपराधियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की शहादत हो गई।जानकारी के मुताबिक यह घटना फिल्लौर इलाके में हुई थी इस वारदात में पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की मौत हो गई वे अपराधियों का पीछा कर रहे थे पुलिस कांस्टेबल को आता देख अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायर झोंक दिया इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने चारों ओर से नाकाबंदी कर अपराधियों को घेर लिया और फिर पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई जिसके परिणाम स्वरूप पंजाब पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया जिनके नाम विष्णु, कुलविंदर और रणवीर हैं इस वारदात में घायल गैंगस्टर कुलविंदर की देर रात सिविल अस्पताल में मौत हो गई।
अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद कर लिए हैं अपराधियों को पकड़ने में फगवाड़ा और फिल्लौर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है मुठभेड़ में पंजाब पुलिस ने सर्वाधिक गोलियां पेट और हाथ पर मारी थी जिसके कारण तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे .
इस घटना के बाद जालंधर आईजी रेंज जीएस संधू ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी है उन्होंने बताया है कि पंजाब पुलिस के मारे गए कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा हमारे यूनिट के वीर सपूत थे और उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा .
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिवंगत कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के परिवार को दो करोड़ की धनराशि देने की घोषणा की है इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट कर पत्रकारों को दी है।