भगवंत मान ने कहा - पंजाब को ये सब नहीं दिया गया
भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने न जाने किस बात का बदला लेकर अपने बजट से पंजाब को गायब कर दिया है।

PUNJAB:पहले गणतंत्र दिवस से झांकी गायब अब बजट में पंजाब गायब – CMभगवंत मान

जालंधर,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय बजट से पंजाब की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में पंजाब की पूरी तरह से अनदेखी की है। मान ने कहा कि बजट में पंजाब का कहीं पर भी कोई नामोनिशान ही नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने न जाने किस बात का बदला लेकर अपने बजट से पंजाब को गायब कर दिया है।

भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले जब वह सांसद थे तब उन्होंने रेलवे मंत्री महोदय से पंजाब के पवित्र तख्तों को जोड़ने के लिए उन सभी मार्गों पर ट्रेन की मांग की थी और रेल मंत्री को आस्था और पर्यटन समें पंजाब की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा था कि विदेशों से आने वाले बहुसंख्यक सिख श्रद्धालुओं को पवित्र तख्तों के दर्शन करने के लिए यात्रा में परेशानी होती है

इस लिए केशगढ़ साहिब से पटना साहिब, वहां से हुजूर साहिब नांदेड़, तलवंडी साबो और गोल्डन टेंपल तक पूरे सर्किट के लिए ट्रेन की डिमांड रखी थी इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे मंत्री ने इस पर हामी भी भरी थी लेकिन उस आज तक कोई अमल नहीं हुआ।

भगवंत मान ने कहा – पंजाब को ये सब नहीं दिया गया

नई फसलों पर एम एस पी नहीं

मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई फसलों पर एमएसपी नहीं दिया है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन से अभी भी नाराज़ चल रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले दिल्ली की गणतंत्र दिवस की परेड में
पंजाब झांकी के बाद बजट से पंजाब गायब कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ बदले की भावना से केंद्र सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले दिल्ली की गणतंत्र दिवस की परेड में
पंजाब झांकी के बाद बजट से पंजाब गायब कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब देश का बार्डर के समीप वाला राज्य है । पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान से लगातार रोज़ ड्रोन आ रहे हैं। हमने केंद्र सरकार से बार्डर की सुरक्षा के आधुनिकीकरण के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने के वास्ते 1000 करोड़ रुपए की मांगे की थी जिसको बजट में पूरी तरह नकार दिया गया है।

ट्रेन की मांग को भी ठुकरा दिया गया है

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमने
पांचों तख्तों को जोड़ने के लिए ट्रेन मांगी थी और इसके साथ ही बठिंडा से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की प्री बजट में दर्ख्वास्त को भी नहीं माना गया