Uttrakhand -पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण के बाद बिसना देवी और मां गंगा का लिया आशीर्वाद .. जानिए कौन है बिसना देवी

Manish Chandra

देहरादून ,हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं और अगर इस बाजीगर के उस्ताद का नाम मोदी हो तो.. फिलहाल उसे कौन सुल्तान बनने से रोक सकता है…,मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपनी बुजुर्ग माता बिसना देवी का आशीर्वाद लिया और शाम को उन्होंने हरिद्वार में गंगा की आरती करके मां गंगा का भी आशीर्वाद लिया, इसके पहले उन्होंने दोपहर देहरादून परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में अपने मंत्रिमंडल के 8 कैबिनेट मंत्रियों के साथ राजपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से पद और गोपनीयता की शपथ ली उन्होंने अपनी शपथ में कहा कि..

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं

मै पुष्कर सिंह धामी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण रखूंगा, मैं उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करुंगा तथा मैं भय या पक्षपात अनुराग या द्वेश के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा मैं पुष्कर सिंह धामी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा एसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को तब के सिवाय जब कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हूं मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा..


पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री की शपथ के बाद उनके कैबिनेट के आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली । इन 8 कैबिनेट मंत्रियों में आज सबसे विशेष बात यह रही कि धामी मंत्रिमंडल में प्रेमचंद्र अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली तो वहीं रेखा आर्य ने पारंपरिक पहाड़ी वेशभूषा में अपनी शपथ ग्रहण करी, इसके अलावा सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सौरभ बहगुणा, चंदन राम दास, सुबोध उनियाल और धन सिंह रावत ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ लेने के बाद शाम को पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए और उन्होंने मां गंगा के साथ जनता जनार्दन का भी आशीर्वाद लिया माना जा रहा है कि कल वह अपने मंत्रिमंडल की अहम बैठक करके राज्य में अपनी नई नीतियों की चर्चा और उसकी रूपरेखा तय करेंगे।