सबको हंसाने वाले राजू आज आपने रुला दिया

Manish Chandra
MediaboxIndia.com

वो जो हंसने हंसाने के देवता थे -जिन्होंने घर-घर में सबके चेहरे पर मुस्कुराहटे दीं , जिन्होंने हंसी को ना सिर्फ सम्मान दिलाया बल्कि हंसाने के काम को शोहरत देकर हजारों लोगों को ये विश्वास दिलाया कि हंसी को रोजगार के रूप में स्थापित किया जा सकता है ।

राजू श्रीवास्तव (सत्य प्रकाश श्रीवास्तव) ने उत्तर प्रदेश जैसे सूबे के कानपुर शहर को पूरे विश्व में मकबूलियत देकर मशहूर किया . कानपुर शहर की अदा तौर तरीका चाल ढाल इन सभी का पैकेज बनाकर पूरी दुनिया में इकलौता अपने जैसा सेल्फ मेड “फादर ऑफ द कॉमेडियन पैदा किया” और ये लकीर भी खींच दी कि राजू जैसा आडंबर रहित देसी विरासतों वाली हंसी का फार्मूला सिर्फ और सिर्फ राजू भाई के पास ही था वरना आजकल कई लोग हंसी के नाम पर फूहड़ता और अश्लीलता बेचकर कॉमेडी के नकली बादशाह बने हुए घूम रहे हैं जिनकी कॉमेडी में क्षणिक हंसी है और कोई सामाजिक संदेश नहीं है शायद इसीलिए बड़े-बड़े राजनेता ,बुद्धिजीवी और अभिनेता.. राजू के जाने पर दिल से रो दिए हैं ।


आप अब तक के किसी भी कॉमेडियन की सूरत देखकर तुरंत हंसी का एहसास नहीं कर पाते होंगे लेकिन राजू भाई को देख कर खुद आपके होठों से हंसी निकल कर उनकी तारीफ करते हुए उनके चरणों में ससम्मान नमन कर जाती है.. गजोधर टाइप के देसी नामों और कैरेक्टर को राजू भाई ने मशहूर करके उत्तर प्रदेश को अमर कर दिया राजू किसी एक सूबे की शान नहीं है राजू इस देश में हमेशा हंसी के भगवान हैं और रहेंगे तभी तो आज पूरे देश भर की आंखें नम है, यूपी विधानसभा में शायद पहली बार कॉमेडी के किसी बादशाह या राजू जैसी शख्सियत को 2 मिनट का मौन देकर श्रद्धांजलि और सम्मान प्रकट किया गया।

मीडिया बाॅक्स इंडिया परिवार की तरफ से आपको सलाम