रामपुर तिराहा कांड: 75 साल की दुष्कर्म पीडिता बोली बता नहीं सकती मेरे साथ क्या-क्या हुआ,भावुक हो उठी

रामपुर तिराहा कांड: अलग राज्य उत्तराखंड के मांग की आंदोलन के वक्त रामपुर का तिराहा कांड में फायरिंग और दुष्कर्म का मामला फिर से चर्चा में आ गया है सीबीआई ने दो पीड़िताओं को पेश किया।

30 साल पहले रामपुर तिराहा इलाके में पुलिस और पाक ने उत्तराखंड आंदोलन कार्यों पर फायरिंग की थी जिस्म की सा आंदोलनकारी मारे गए थे और इसी कांड में महिला आंदोलनकारी के साथ दुष्कर्म और लूट की घटनाएं सामने आई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की थी और मुकदमे की सुनवाई पॉक्सो कोर्ट में चल रही है सीबीआई ने इस मामले में अब 75 साल की दुष्कर्म पिता को गवाही के लिए पेश किया घटना के बारे में पीड़िता ने भावुक होते हुए रूंधे गले से कहा कि वह उस वाक्ये को बयां नहीं कर सकती है।

रामपुर तिराहा कांड वो दो अक्टूबर की रात थी

1 अक्टूबर सन 1994 के दिन उत्तराखंड गठन की अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारी गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले थे जिनको की छप्पर थाना इलाके के रामपुर तिराहा पर रोक लिया गया था और वहीं पर 2 अक्टूबर की रात को पुलिस पीएसी और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई थी उसे वक्त हुई फायरिंग में सात आंदोलनकारी मारे गए थे ।तब पुलिस और पीएसी ने आंदोलनकारी महिलाओं के साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि लूटपाट भी की थी। दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में सीबीआई ने जांच करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करी थी, इस मामले में 18 मार्च को सरकार बना मिलाप सिंह मुकदमे में 18 मार्च को आंदोलनकारी महिला से दुष्कर्म के आरोप में पाक के दो पूर्व जवानों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है वहीं सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी के मामले में अज अंजनी कुमार की पशुओं कोर्ट -2में सुनवाई चल रही है कोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई रोज करने का आदेश जारी किया है.

गवाही पूरी करने के लिए बचाव पक्ष ने प्रार्थना पत्र दिया

बीते शुक्रवार को कोर्ट में सरकार बनाम राधा मोहन मामले में बहस हुई। बचाव पक्ष के वकील सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र देकर पब्लिक विटनेस नंबर 1 सत्यनारायण शर्मा उर्फ विद्या पांडे की गवाही पूर्ण करने की मांग की गई उन्होंने बताया कि सीबीआई लोक अभियोजक ने यह जानकारी दी है कि सत्यनारायण शर्मा की मौत हो चुकी है जिस पर उन्होंने सत्यनारायण का डेथ सर्टिफिकेट अदालत में प्रस्तुत करने की मांग की। धारा सिंह मीणा सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक है उनका कहना है की पब्लिक विटनेस- 1 की गवाही पूरी हो चुकी है।