देश में खेल और युवा मामलों की स्थिति पर मिलकर बात करने के लिए देश के सभी राज्यों से खेल एवं युवा मामलों के मंत्रियों की एक जगह पर राष्ट्रीय बैठक आयोजित करने के मकसद से गुजरात को उपयुक्त स्थान के रूप में चुना गया।गुजरात के केवड़िया में खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित “खेल एवं युवा मामलों के मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन” में प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत विभिन्न राज्यों के खेल मंत्री शामिल हुए। इस सम्मेलन मे उत्तराखण्ड की ओर से खेल मंत्री रेखा आर्या के साथ विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अभिनव कुमार, संयुक्त निदेशक खेल एवं युवा कल्याण अजय अग्रवाल एवं उप निदेशक मनोज शर्मा उपस्थित रहे।