ऋषिकेश जी 20 सम्मेलन-ब्राजील प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत

देवभूमि के ऋषिकेश में आयोजित होने वाले G- 20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जब ब्राजील के प्रतिनिधि जौलीग्रांट पर उतरे तो वह सभी उत्तराखंड की लोक संस्कृति से सजे हुए भव्य स्वागत से भावविभोर होकर अत्यंत हर्षित हुए

ढोल दमाऊ के साथ स्वागत

आज जब जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का देवभूमि उत्तराखण्ड की लोक परंपराओं व पारंपरिक वाद्ययंत्र ढ़ोल-दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया।

देव भूमि की संस्कृत को यूं संजोया गया

इस मौके पर उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी टिहरी शालिनी पंत, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, सहित स्थानीय कलाकार और जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कार्मिक भी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए उपस्थित थे ।