Royal Enfield electric bike वर्जन मचाएगी तहलका
Royal Enfield Electric concept

Royal Enfield electric bike वर्जन मचाएगी तहलका

Royal Enfield Himalayan electric bike: रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन खबर है खबर है कि रॉयल इनफील्ड आने वाले समय में अपनी एक हिमालय इलेक्ट्रिक बाइक उतारने वाली है, माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड अपने दमदार परफॉर्मेंस को बरकरार रखते हुए वक्त की जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है और इस बात की जानकारी रॉयल एनफील्ड ने दुनिया के सबसे बड़े आटोमोटिव स्टेज EICMA 2023 से न सिर्फ इसकी घोषणा की है बोल की कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट में अपनी हिमालयन रेंज की रॉयल एनफील्ड को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने का दावा किया है।

Royal Enfield Electric concept: रॉयल एनफील्ड ने पहले से ही अपनी मोटरसाइकिल की रेंज में मजबूत हिमालयन कॉन्सेप्ट की बाइक उतार रखी है लेकिन अब एक कदम आगे बढ़ते हुए और वक्त की ऊर्जा की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने अपने चाहने वालों के लिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट इटली के मिलान शहर में चल रहे सबसे बड़े ऑटो शो में पेश किया है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की यह बाइक पहाड़ों की जरूरत को देखते हुए वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को समझ कर मजबूती के साथ तैयार की गई है एनफील्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि उसकी पेट्रोल वर्जन की परफॉर्मेंस के बराबर ही इस नई लांच होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक न सिर्फ दमदार हो बल्कि खूबसूरती में भी अपने हिमालयन बाइक को टक्कर देते हुए नजर आए।

Royal Enfield Himalayan electric bike की खासियत

रॉयल एनफील्ड की हिमालय इलेक्ट्रिक बाइक की यह पेशकश फिलहाल अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स को डेवलप करने में मदद कर सकती है जिसके साथ ही आने वाले कुछ सालों में यह बाइक पूरी तरह से मार्केट में उतर आएगी माना जा रहा है 2024 के अंत और 2025 की शुरुआत तक रॉयल एनफील्ड की यह इलेक्ट्रिक बाइक की सवारी एनफील्ड के चाहने वाले कर सकेंगे। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक इस वक्त मौजूद हिमालय 452 से डिफरेंट है इसमें चार्जिंग पोर्ट आपको जहां पर फ्यूल टैंक का टोपी होता है वहां पर मिलेगा और इस बाइक में गोल्डन उस फोर्क भी मिलेंगे इसका विंडशील्ड भी मौजूद दोनों हिमालय से बड़ा है। बेजोड़ स्टाइल के साथ फुली एलईडी हैंडल लैंप है और इसका एक अलग डिजाइन जो की पुराने फ्यूल टैंक की तरह ढलान वाला और सिंगल पीस सीट की तरह से ही है जो की बहुत ही सुंदर दिख रही है।

Photo credit -Social Media