नवनिर्वाचित उत्तराखंड प्रदेश की पहली विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने देहरादून की कचहरी के शहीद स्मारक पर पहुंचकर सबसे पहले शहीदों की मूर्तियों पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को हमेशा याद रखता है और उत्तराखंड राज्य की सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने के लिए हमेशा संकल्पित है राज्य शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के निर्माण में महिला शक्ति की भूमिका को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है राज्य बनाने में महिला आंदोलनकारियों की भी विशेष भूमिका रही है विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए वह मजबूती से कार्य करेंगी।
कचहरी परिसर में शहीदों को नमन करने से पूर्व उन्होंने मां डाट काली के दर्शन करके राज्य की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।