दूरदर्शन के मशहूर सीरियल नुक्कड़ में खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर खख्खर का निधन

मुम्बई, आपको 80 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले मशहूर सीरियल नुक्कड़ की बातें तो जरूर याद होंगी और याद होगा खोपड़ी का वो किरदार जो हमेशा नशे में रहता था और बेहतरीन अदायगी से हम सभी का दिल लुभाता था सभी दर्शक खोपड़ी के एंट्री का इंतजार करते रहते थे और नुक्कड़ नाटक देखने की एक बड़ी वजह खोपड़ी यानी कि समीर खख्खर भाई थे।


धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभाकर घर घर मशहूर हुए अभिनेता समीर खख्खर अब हमारे बीच नहीं रहे। एक्टिंग करियर में में काम मिलना बंद होने के बाद समीर लंबे समय तक अमेरिका जाकर बस गए थे और वहां जो भी काम मिला वो करते रहे। हाल के कुछ साल पहले ही समीर वापस मुंबई लौट आए थे और बोरीवली में रह रहे थे। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मीडिया बॉक्स इंडिया परिवार की ओर से समीर खख्खर भाई को नमन और श्रद्धांजलि!

Photo Credit-Social media