भारत का श्रेष्ठ पर्यटन गांव पिथौरागढ़ का सरमोली, हो रहा है सम्मानित

Photo=MBI

नई दिल्ली,पिथौरागढ़ जिले के सरमोली गांव को भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का दर्जा दिया गया है इस संबंध में मंत्रालय को कई प्रदेशों के गांव से आवेदन आए थे लेकिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जिले के सरमोली गांव ने सबको पीछे रखते हुए सर्वश्रेष्ठ गांव का तमगा अपने नाम कर लिया है । अब इस गांव को जल्द ही देश का श्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया जाएगा। इस संबंध में पर्यटन मंत्रालय ने श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में सरमोली गांव का चयन किया है। आगामी 27 सितंबर को इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा एक समारोह में की जाएगी। होने वाले आयोजन में पिथौरागढ़ के सरमोली गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार दिया जाएगा। लोकल फार वोकल की तर्ज और पलायन को रोकते हुए अपनी जगह पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा से बनाए गए प्रोग्राम के तहत होम स्टे की योजना का अमल में ले जाने का सरकारी और गैर सरकारी प्रयास पूरी तरह से सफल होते हुए दिखता है जिसको लेकर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता शुभारंभ किया है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के समीप सरमोली गांव का चयन उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है

पर्यटन मंत्रालय की केंद्रीय नोडल एजेंसी ग्रामीण पर्यटन और ग्रामीण होम स्टे के माध्यम से एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 795 गांवों के आवेदन प्राप्त हुए थे। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर किए गए बेहतर कार्यों पर सरमोली गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित किया गया है।

सुंदर वादियो का होमस्टे (प्रतीकात्मक )Photo=MBI

खबर के अनुसार पर्यटन मंत्रालय के ग्रामीण पर्यटन भारत की नोडल अधिकारी कामाक्षी माहेश्वरी ने उत्तराखंड को पत्र लिखकर कर सरमोली गांव को देश का श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित होने की सूचना दी है उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि इस गांव का चयन होने के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा 27 सितंबर को दिल्ली में होने वाले समारोह में की जाएगी। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग और गांव के एक प्रतिनिधि को आयोजन में भेजने के लिए आग्रह किया गया है।

गांव की लोकेशन का ग्रामीणों ने बेहतर इस्तेमाल किया है

यहां से हिमालय, नंदा देवी, राजरंभा, पंचाचूली, नंदा कोट चोटियों का दृश्य हर किसी को आकर्षित करता है।
सरमोली गांव अपने आंचल में प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए हैं आपके यहां से पहाड़ों के सुंदर दृश्य देखने को मिलते हैं जिस कारण इस गांव की लोकेशन अपने आप में पर्यटन को लुभाने में बेहद समर्थ है इसी वजह से यह गांव अपनी सुंदरता से लोगों को खींच लेता है जिसे बेहतर उपयोग यहां के निवासियों ने अपने रोजगार के लिए होम स्टे योजना पर काम किया है और उसके बेहतर प्रबंधन से इस जगह के बारे में खास प्रचार प्रसार हो गया है।
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के समीप इस सरमोली गांव में पर्यटक खींचे चले आते हैं पर्यावरण संरक्षण के प्रति गांव के लोग काफी सजग हैं और उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को स्वरोजगार बनाया है। आपके यहां पर पुराने और नए टूरिज्म के साधन देखने को मिल जाते हैं, ईको टूरिज्म और साहसिक पर्यटन के लिए सरमोली गांव पहली पसंद बन गया है।