Piyush Mayank
गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुए उपद्रव पर गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने नकेल कस दी है उल्लेखनीय है कि जिस दिन योगी आदित्यनाथ लखनऊ में शपथ ग्रहण कर रहे थे उसी दिन चौरी चौरा में भीषण उपद्रव देखने को मिला था। पुलिस और लोकल इनपुट के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गई थी और उसी के आधार पर 200 लोगों के खिलाफ अज्ञात और 56 लोगो के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज की गयी थी उपद्रव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ था मामला ये था कि सेना के सिपाही अवधेश यादव ने आत्महत्या की थी और उसे शहीद का दर्जा दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोगों ने सरेआम तोड़ फोड़ और सरकारी संपत्ति को नष्ट किया था इस उपद्रव का मास्टर माइंड मनुरोजन यादव हैं जो फरार चल रहा है उसके आलावा दो अन्य आरोपी अरविंद यादव और नरसिंह यादव भी फरार चल रहे हैं । सभी उपद्रवियों की पहचान ड्रोन कैमरे से हुई थी इसकी मॉनेटरिंग गोरखपुर के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी अखिल कुमार कर रहे हैं उनके साथ ही डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी विपिन टाडा ने सतर्कता बढ़ा दी है।
जाहिर सी बात है ये है कि गोरखपुर मुख्यमंत्री का अपना जिला हैं और इस प्रकार से जो उपद्रव हुआ था उसको मुख्यमंत्री ने बहुत गम्भीरता से लिया हैं क्योंकि 25 मार्च 2022 को माहौल बिगाड़ने की साजिश थी ऐसी सम्भावना से पुलिस ने इन्कार नहीं किया हैं और अपनी पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेज दी है और आरोपियों की तलाश जारी है
तीनों नामजद आरोपियों पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया है।