देहरादून,अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में महिला सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत, पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं- जैसे महिला हेल्पडेस्क, मिशन गौरा शक्ति, उत्तराखण्ड पुलिस एप का ग्राउण्ड जीरो फीडबैक लेने का निर्णय लिया है। इससे जानकारी मिलेगी कि जमीनी स्तर पर यह योजनाएं कितनी प्रभावशाली हैं। इसके कार्यक्रम के तहत देहरादून की विभिन्न विश्वविद्यालयों की छात्राओं को उनके अध्यापकों सहित पुलिस मुख्यालय बुलाया गया और उन्हें इन योजनाओं और सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसके बाद उन्हें ग्राउण्ड जीरो से फीडबैक लेने के लिए अलग-अलग पुलिस थानों में भेजा गया। इन छात्राओं से… उत्तराखण्ड पुलिस की इन सभी योजनाओं और सुविधाओं के सम्बन्ध में ग्राउण्ड जीरो से फीडबैक लिया जाएगा। फीडबैक के आधार पर इनमें जो भी सुधारात्मक परिवर्तन लाने होंगे उन पर विचार किया जाएगा।