Uncategorized

शामली:पुलिसकर्मियों के साथ जाम छलकाने लगे डायल-112 प्रभारी,एसपी ने किया निलंबित

शामली: शामली डायल:112 कार्यालय का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें तीन पुलिसकर्मी बैठकर शराब का सेवन कर रहे है। वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने एएसपी को जांच सौंप दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। लोगों के बीच वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। वीडियो में दो पुलिसकर्मी वर्दी में और एक पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में बैठे हुए हैं और शराब का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं।

शामली,एक्स पर वीडियो प्रसारित


बुधवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर वीडियो प्रसारित हुआ। जो शामली डायल-112 कार्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में डायल-112 का प्रभारी संजीव कुमार और एक सिपाही वर्दी में बैठे हैं। जबकि एक पुलिस कर्मी बिना वर्दी बैठे हुए हैं। जाम छलकाने की वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने बनाकर एक्स पर पोस्ट कराई गई। शामली होने के बाद एसपी राम सेवक गौतम ने मामले की जांच एएसपी संतोष कुमार सिंह को सौंप दी गई। एएसपी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई। डायल-112 कार्यालय पहुंचकर अन्य पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।वीडियो पुराना है। डायल 112 के निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार और मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button