MBI संवाददाता
लखनऊ, अगर भाभी जी आपको अपनी प्यार भरी दिलकश अदाओं से समझाएंगी तो क्या मान जाएंगे और वो भी इसलिए कि वो आपकी जान बचाना चाहती हैं। जरा सोचिए आपको कैसा लगता है जब आपके आस पड़ोस में आपको खबर मिलती है कि फला की मौत हेलमेट ना लगाने से या सीट बेल्ट ना लगाने से एक्सीडेंट में हो गई है, ज़रा उस मां से पूछिए उस बहन से पूछिए और उस पिता से पूछिए जिसने अपने जिगर के टुकड़ों को सड़क हादसों में खोया है।
सड़क हादसो में कमी लाने के लिए बुलाया गया भाभी जी की टीम को
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें और यातायात सड़क सुरक्षा ने मिलकर
हर वर्ष की तरह भी इस बार भी यातायात माह में लोगों को जागरूक करने के लिए entertainment के साथ सड़क हादसों के प्रति सचेत करने का यह तरीका निकाला।
ज्यादा से ज्यादा लोग सड़क हादसे के प्रति अपनी सावधानियां बरतें और जागरुक रहें इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार वा यातायात एवं सड़क सुरक्षा डॉ. बी.पॉल्सन और एण्ड टीवी पर आने वाले धारावाहिक भाभी जी कलाकारों ने मिलकर लखनऊ मे एक प्रेसवार्ता कर के जनता को समझाने की कोशिश की ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस इंटरटेनिंग अंदाज़ में लोगों को सड़क हादसों के प्रति सजग रहने के लिए ये जागरूकता अभियान चलाया गया है।
वैसे सभी लोगों को एण्ड टीवी की भाभी जी घर पर हैं का रोचक अंदाज सही पकड़े हैं काफी पसंद है और तो और सीरियल उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि खाश तौर से कनपुरिया लहजे में बनाया गया है जो कि देशभर में काफी पापुलर है ।
भाभी जी ने समझाया सड़क यातायात नियमो का पालन
इस अभियान को भाभी जी घर पर हैं के कलाकारों के साथ मिलकर चलाने का उद्देश्य यातायात दुर्घटना मे कमी लाना मुख्य रूप से है , सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोग ट्रैफिक नियमों का आमतौर पर पालन नहीं करते हैं और हर किसी के घर आए दिन बुरी खबरें पहुंचती रहती हैं जिससे परिवार को तो हानि होती ही है साथ ही देश और समाज को भी अपने बहुमूल्य नागरिकों को खोना पड़ता है।
सड़क दुर्घटनाओं का रुकना तभी संभव है जब सभी लोग सही तरीके से यातायात के नियमों का पालन करें।
जब भाभी ने कहा सीट बेल्ट लगाएं और पहने हेलमेट
भाभी जी के कलाकारों ने लोगो से प्रेसवार्ता के माध्यम से अपील की है कि वो हेलमेट का प्रयोग गाड़ी चलाते समय करें ,सीट बेल्ट का प्रयोग करे वा शराब पीकर कर गाड़ी न चलाये और ट्रेफिक नियमो का पालन करें उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के आपसी सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी आपकी जागरुकता से खुद आपकी और लोगों की जान बचेगी।