स्मृति ईरानी को खुद हटाना पड़ा गोबर का ढेर:जानिये

Chandra Manish

केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी के काशी दौरे को देखकर लोग तब हैरत में पड़ गये जब वह एक मोहल्ले में स्वयं अपने आप गोबर के ढेर को साफ करने लग गयीं दरअसल हुआ यूं कि स्मृति और उनके साथ स्थानीय नेताओं को देखकर
एक बुजुर्ग महिला उनके पास आईं और बड़े अपनेपन से उन्हें बताया कि उनके आवास के सामने वाले मैदान में उनकी सुपुत्री का विवाह होना है। कुछ गौपालकों द्वारा उस मैदान में गोबर का ढेर लगाया गया है, अच्छा होता कि विवाह के पूर्व वह हट जाता। भाजपा नेत्री स्मृति जी ने कहा कि “शुभ कार्य में देर कैसी। अभी हटा देते हैं।” और वह स्वयं फावड़ा, बेलचा लेकर चल दीं। उनका साथ दिया भाजपा कार्यकर्ताओं नें। देखते ही देखते महीनों का जमा गोबर मिनटों में साफ हो गया।

स्मृति ईरानी के इस कार्य की सर्वत्र चर्चा हो रही है। सभी ने उनके काम करने के तरीके की सराहना की है।

भारत सरकार के सफलतापूर्वक आठ साल पूरे होने पर गरीब कल्याण और सेवा समर्पण व काशी में स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने भीम नगर बस्ती में मंत्री महोदया पहुंचीं,उन्होंने बहुत देर तक बस्ती और उसके पास क्षेत्रों की गलियों में घूम-घूम कर ऐसा क्षेत्र तलाशना चाहा, जहां स्वच्छता अभियान सम्पादित किया जा सके। परन्तु उन्हें प्रत्येक स्थान पर स्वच्छता दिखाई दी। उन्होंने वाराणसी नगर निगम को इसके लिए साधुवाद भी दिया।