सोनिया गांधी: मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल आपको निराश नहीं करेगा
मेरे पास जो कुछ भी दिया हुआ है वह सब आपका है

सोनिया गांधी: मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल आपको निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी:चुनावी भीड़ को संबोधित करते हुए रायबरेली में सोनिया गांधी ने भावुक अपील करते हुए कहा कि मेरा आंचल आपके प्रेम और आशीर्वाद से जिंदगी भर भर रहा है आपके प्रेम और विश्वास ने कभी मुझे अकेला पढ़ने नहीं दिया मेरे पास जो कुछ भी दिया हुआ है वह सब आपका है मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं जैसे आपने मुझे अपना मन वैसे ही आपको राहुल को भी अपना मानना है.. राहुल आपको कभी निराश नहीं करेगा.

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रत्याशी के रूप में उतारा है।
रायबरेली में चुनावी भीड़ को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने पहली बार इतनी भावुक अपील करते हुए रायबरेली की जनता से कहा है कि जो कुछ भी आज मेरे पास है वह सब आपका दिया हुआ है मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं । सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से कहा कि राहुल आपको कभी निराश नहीं करेगा। सोनिया गांधी का ऐसा कहने का मकसद रायबरेली की जनता से उनके पुराने संबंधों को याद दिलाने की कोशिश और पुरानी परंपरागत कांग्रेस की सीट को हमेशा की तरह जीत में तब्दील करने का रहा।

मेरे पास आपका दिया हुआ ही सब कुछ है-सोनिया गांधी

रायबरेली की जनता से पहली बार इतनी भावुक अपील करते हुए सोनिया गांधी को देखा गया इसके पूर्व कभी भी इतनी भावुक अपील को कांग्रेस परिवार की तरफ से वहां की जनता को याद नहीं दिलाया गया है, इसके पीछे साफ तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए भाषणों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। सोनिया ने कहा कि आपका प्रेम ने मुझे कभी अकेला पढ़ने नहीं दिया जैसे आपने मुझे अपना मन वैसे ही आपको राहुल का भी मन रखता है सोनिया का ऐसा कहना साफ तौर पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बंपर वोटो की अपील करने का आग्रह ही है, कांग्रेस किसी भी तरह से इस सीट को गंवाना नहीं चाहती है आखिरकार रायबरेली और अमेठी की सीट कांग्रेस पार्टी और परिवार के लिए आजादी के बाद से प्रतिष्ठा का विषय रही है।

इंदिरा गांधी का विशेष लगाव रायबरेली की जनता से था

सोनिया गांधी ने कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस क्षेत्र में जनता के लिए काम करते हुए बहुत करीबी से देखा है। सोनिया ने कहा कि यहां की जनता और इंदिरा के मन में एक दूसरे के लिए असीम प्रेम था जिसको देखते हुए मैं राहुल और प्रियंका को भी वही संस्कार दिए हैं जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे प्रेम और सम्मान दिया है। मैं हमेशा राहुल और प्रियंका को इंदिरा जी की तरह ही जनता का और सबका आदर करना कमजोरों की रक्षा करना और अन्य के खिलाफ आवाज उठाने की बातें सिखाई है अपने अधिकारों की रक्षा के लिए अगर हमें लड़ना पड़े तो उसके लिए संघर्ष करो और कभी भी डरना नहीं चाहिए।

सोनिया गांधी का यह भाषण इंदिरा गांधी और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी के लोगों से उनके पूर्व के संबंधों को याद दिला कर चुनाव में राहुल को बहुमत हासिल कराने का रहा.. इस मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका दोनों सोनिया गांधी के साथ मंच पर अगल-बगल खड़े रहे।