Sourabh Thapliyal: उत्तराखंड की धामी सरकार देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में जी जान से लगा है शायद इसी बात के चलते अब भाजपा ने निकाय चुनाव में अपना सबसे स्मार्ट प्रत्याशी महापौर के रुप में उतारा है.अभी तक लम्बे समय से अलग अलग चुनाव मे कमल को खिलाने मे प्रदेश भर मे युवाओं को एकजुट करते भाजपा को युवा लीडर सौरभ थपलियाल ने मजबूत किया है. अपनी विनम्रता से सौरभ ने वरिष्ठ नेताओं के बीच न सिर्फ अपनी जगह बनाई है बल्कि सबको पीछे छोड दिया है..इन सब बातों के कारण ही आज पार्टी ने उन्हें महापौर के रुप में राजधानी का प्रथम नागरिक फैसला किया है और सौरभ को इस दावेदारी के लिए उतारा है….
Sourabh Thapliyal ने शालीनता से ज़िम्मेदारी निभाने और देहरादून कि सेवा करने का भरोसा दिया है और सभी सीनियर नेताओं, मुख्यमंत्री सहित सभी पार्टीजनों का आभार जताया है…
BJP का मेयर कैंडिडेट Saurabh Thapaliyal
मालुम हो कि सौरभ पहले डोईवाला विधानसभा में मजबूत दावेदार थे लेकिन पार्टी के हित मे उन्होंने हमेशा संयम बनाया रख और बीजेपी को जिताने में अहम भूमिका निभाई है जिस कारण अब उन्हें मेयर का कंडीडेट बनाने का फैसला किया है…बीजेपी ने 6 महानगरों के मेयर कैंडिडेट्स की सूची जारी की थी. जिसके बाद देर शाम बीजेपी ने बाकी बचे महानगरों के कैंडिडेट्स की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. जिसमें प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को कैंडिडेट बनाया है वहीं इसके साथ ही हल्द्वानी से बीजेपी ने गजराज बिष्ट को प्रत्याशी बनाने का एलान किया है…
Photo sorce – google
read also – Uttrakhand Municipal Elections: निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के लिए ये जरूरी बात – जानिए
read also – Uttrakhand health department 158 लापरवाह डॉक्टरों की सेवाएं हुई समाप्त