मादक पदार्थों की बिक्री बंद करने के निर्देश बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दिये हैं। नशा मुक्ति अभियान के तहत बागेश्वर की डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों के आसपास नशीली चीजों की बिक्री बंद करवाने की कड़े निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि किसी भी विद्यालय या शिक्षण संस्थानों के करीब की दुकानों में बीड़ी सिगरेट तंबाकू और गुटखा ना बेचा जाए इसकी बराबर निगरानी होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
नशे के खिलाफ बागेश्वर में टीम गठित
नशे को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग नियमित रूप से निरीक्षण करें। साथ ही शिक्षा विभाग इस पर कड़ी नजर रखी जाए और सूचना पाने पर जानकारी प्रशासन को तुरंत दें। इसके साथ ही डीएम ने एनडीपीएस एक्ट में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत जिले में भांग, अफीम, पोस्त जैसी अवैध खेती को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाने को कहा।
जिला कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनकार्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान नशा मुक्ति को चलाए जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों की समीक्षा की। कहा कि विद्यालयों में समय-समय पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के साथ भी नशा मुक्ति को लेकर बैठकें की जाएं। उन्होंने नशा मुक्ति अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों के आस-पास कोई भी नशीली वस्तु की बिक्री नहीं हो इसका खास ध्यान रखें। विद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के आस-पास धूम्रपान व गुटखा बेचने वालों व नाबालिकों को गुटखा, धम्रूपान व अन्य मादक पदार्थ विक्रय करने वालों पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधितों को स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नशे से होने वाले नुकसान संबंधी पोस्टर विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थालों पर लगाने को कहा। विद्यालयों में काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता के साथ ही छोपमारी करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस, शिक्षा व स्वास्थ विभाग की गठित संयुक्त कमेटी को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
नशे के कारोबार पर रोक
जिलाधिकारी ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ड्रग्स निरीक्षक के माध्यम से मेडिकल स्टोरों में निरंतर छापेमारी और दुकानों में सीसीटीवी लगवाना जरूरी होगा साथ ही प्रतिबंधित नशीली दवाओं पर रोक लगाने के निर्देश भी दियें। डीएम अनुराधा ने वन विभाग को वन क्षेत्र में भांग की खेती बिल्कुल न होने देने व उसे नष्ट करने के आदेश दिए। लोगों में नशे के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को नशा मुक्त भारत पखवाडा के तहत मैराथन, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा ली गई बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ नवीन जोशी, वन विभाग के श्याम सिंह इत्यादि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।