सुहास एल वाई:बने देश के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी

सुहास एल वाई::पेरिस पैराओलम्पिक 2024 मे भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल वाई ने एसएल4 मेंस सिंगलस मे रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया सुहास एलवाई उत्तरप्रदेश कैडर 2007 बैच के आईएएस अधिकारी है और दो रजत पदक जीतने वाले पहले बैडमिंटा खिलाड़ी बन गए है उन्होंने 2016 मे भी एशियाई पैरा ओलम्पिक मे गोल्ड जीतकर देश को गौरान्वित किया था।

सुहास एल वाई का लखनऊ में ज़ोरदार स्वागत

पदक जीतने के बाद लखनऊ आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया पत्रकारों से बात करते हुए उन्हें कहा कि सिल्वर जीतना अपने आप मे चुनौतीपूर्ण बात है क्योंकि हर खिलाड़ी चाहता है कि पैरा ओलम्पिक मे पदक जरूर लेकर आये और गोल्ड के बाद अगर कोई सर्वोच्च पदक होता है वो गोल्ड होता है उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहाँ की सिल्वर की विशेषता ये है की जब तुरंत मैच ख़त्म होता है और आपको रजत पदक मिलता है तो दुख होता है लेकिन ज़ब आप पीछे मुड़कर अतीत मे देखते है तो पता चलता है की आप पर ईश्वर असीम कृपा है ।

सुहास एल वाई देश के पहले आईएएस है जिन्हे अर्जुन पुरस्कार से नवजा गया है और देश के उन काबिल अधिकारियो मे से एक है जिनकी चर्चा देश में ही नहीं विदेशो मे भी हो रही है