भू कानून गठित समिति ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री धामी को सौंपी

उत्तराखंड में भू-कानून के अध्ययन व परीक्षण के लिए गठित समिति ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप दी है। समिति अध्यक्ष और सदस्यों ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें प्रदेश हित में निवेश की संभावनाओं और जमीनों की अनियंत्रित खरीद-फरोख्त के बीच संतुलन स्थापित करते हुए सरकार को 23 संस्तुतियां की गई हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार शीघ्र ही रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर व्यापक जनहित और प्रदेश हित में समिति की संस्तुतियों पर विचार करते हुए भू-कानून में संशोधन करेगी।