प्रेम सिंह फस्वार्ण
बद्रीनाथ, जय बद्री विशाल के नारों से गूंज उठा भगवान बद्रीनाथ का दरबार, यहां पर पहुंची महिला श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है इन महिला श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के गीत गाकर बद्री विशाल की पूजा अर्चना करी सभी ने एक साथ समूह में समवेत स्वर में जय बाबा बद्री विशाल के गीत गाने शुरू किए तो माहौल में बर्फीले मौसम होने के बावजूद भक्ति की गर्माहट ने यहां पर पहुंचे हुए सभी यात्रियों को जोश और उत्साह से भर दिया..
केदारनाथ के कपाट खुलने के ठीक 2 दिन बाद ही भगवान बद्रीनाथ केवी कपाट भक्तों के दर्शनों के लिए खुल गए हैं अगले 6 महीनों तक श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर पाएंगे।
सुबह 7:10 पर खुले बद्रीनाथ के कपाट
बद्रीनाथ मंदिर को भी फूलों से सजाया गया है कपाट खुलने से पहले ही आइटीबीपी के जवान बाबा के स्वागत के लिए अपना बैंड लेकर पहुंच गए थे और फिर उनके बैंड से निकलती धुन के साथ ही श्रद्धालु के जयकारों से भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम गूंज उठा।
जब आइटीबीपी बैंड से बजी आरती ओम जय जगदीश
जब आइटीबीपी के बैंड से ओम जय जगदीश आरती की धुन निकली तो वक्त वहां पर झूम उठे लोग और बैंड के साथ स्वर में गाने लगे आरती ओम जय जगदीश हरे तब आस्था का जो माहौल देखने को मिला वो भक्ति रोमांच का एक नया दृश्य रच गया।
बर्फ से ढकी चोटियों के बीच भगवान बद्रीनाथ का मंदिर विराजमान है आज सुबह से ही यहां हल्की बारिश हो रही है ।अब तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए बद्रीनाथ पहुंच चुके है , अब से लेकर अगले 6 माह के लिए भगवान बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।