22 अप्रैल को खोले जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट

उत्तरकाशी, गंगोत्री धाम जाने वाले भक्तों की प्रतीक्षा का समय अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की सूचना अब आ गई है खबर के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

नवरात्र के पहले दिन आज गंगोत्री मंदिर समिति ने धाम के कपाट खुलनेे की तिथि घोषित की। आज सुबह पुरोहितों ने पूजा-अर्चना के बाद कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला। कपाट दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर शुभ मुहूर्त में खुलेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अनुसार, 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखबा गांव से धाम के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि विश्राम भैरव घाटी मंदिर में करने के बाद डोली 22 अप्रैल की सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।