मोटे अनाज के उत्पादन से देश के किसानों को फायदा होगा -प्रधानमंत्री

नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि श्री अन्न से देश के ढाई करोड़ छोटे किसानों को लाभ होगा और हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी। नई दिल्ली में आज अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटे अनाजों पर जलवायु परिवर्तन का असर नहीं होता और इससे जल संकट से जुडी समस्या के समाधान में मदद मिल सकती है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि श्री अन्न से देश के ढाई करोड़ छोटे किसानों को लाभ होगा और हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी। नई दिल्ली में आज अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटे अनाजों पर जलवायु परिवर्तन का असर नहीं होता और इससे जल संकट से जुडी समस्या के समाधान में मदद मिल सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मिलेट वर्ष के उपलक्ष्य में मोटे अनाज के चिन्ह का सिक्का जारी किया

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाज के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मोटे अनाज के संबंध में एक डाक टिकट और सिक्का जारी किया साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मित्र देशों के आए हुए कृषि मंत्रियों से उनके देश में भी मोटे अनाज को लेकर के एक मैकेनिज्म तैयार करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि हम इस तरह से एक दूसरे के लिए सप्लाई चैन और मार्केट की व्यवस्था करके मोटे अनाज के प्रति सभी में जागरूकता पैदा करते हुए एक दूसरे देश के किसानों को लाभ पहुंचा सकते हैं उन्होंने कहा कि भारत की पहल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया है।