बाबू कल्याण के कारण ही गांवों की तस्वीर बदली :योगी

लखनऊ, कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि बाबू कल्याण सिंह की दूरदृष्टि के चलते ही आज यूपी के गांव का विकास संभव हो पाया है उनके सुशासन और आम आदमी की जरूरतों का ध्यान उनके एजेंडे में हमेशा शामिल था जिस कारण भाजपा के शासन में हमेशा आम आदमियों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है, उन्होंने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का कार्यकाल बहुत सीमित समय का था, लेकिन अपने सीमित समय के कार्यकाल में ही उन्होंने साबित कर दिया कि सरकार की ‘धमक’ कैसी होनी चाहिए।

योगी ने कहा कि जब प्रदेश संक्रमण के दौर से गुजर रहा था, पूर्व की सरकारों की नीतियों के कारण जगह-जगह दंगे हो रहे थे, आतंकवाद की सुगबुगाहट हो रही थी, उन परिस्थितियों में कल्याण सिंह जी ने प्रदेश की बागडोर संभाली थी, उन्‍होंने सुशासन की जो नींव रखी थी, वही प्रदेश के समग्र विकास का आधार बन रही है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की आज भी जब मैं गांवों का दौरा करता हूं और वहां पर जगमगाती लाइट को देखता हूं तो मुझे बाबू कल्याण सिंह के तरक्की के सपनों की याद आती है, पुण्यतिथि के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह कैंसर इंस्टिट्यूट की स्थापना करके आज प्रदेश की सरकार को गौरव का अनुभव हो रहा है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक शहर एक हॉस्पिटल की योजना को साकार किया है जहां पर दूसरी सरकारों ने अभी तक गिने-चुने हॉस्पिटल दिए थे वहीं पर बीजेपी की प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 35 हॉस्पिटलों की आधारशिला रख कर लोगों के इलाज का समुचित प्रबंध किया है। योगी ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक का लोकार्पण हुआ है।


आदरणीय ‘बाबूजी’ के सेवा, सुशासन एवं जन-कल्याण के ध्येय की पूर्ति हेतु हम संकल्पित हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आने वाले वर्षों में यूपी में जो विकास की गंगा बहेगी वह कल्याण सिंह के ठोस सपनों का ही नतीजा है। कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ से मोहनलालगंज के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के साथ ही कल्याण सिंह के परिवारी जन और अपार जनसमूह भी मौजूद रहा