मां नंदा सुनंदा मेले केआखिरी दिन निकली शोभायात्रा

अल्मोड़ा में, भाद्र शुक्ल पंचमी से शुरु हुए, मां नंदा देवी मेले के ,आखिरी दिन ,आज , भव्य डोली शोभायात्रा निकाली जा रही है। शाम, नंदा-सुनंदा मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा, मुख्य बाजारों से गुजर रही है। कैंट क्षेत्र में स्थित, डोबा नोला तक शोभयात्रा जाएगी, जहां मां नंदा-सुनंदा के डोली का, विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही, आज, मेले का, विधिवत समापन हो रहा है।

मां नंदा -सुनंदा चंद वंशीय कुलदेवी के रुप में पूज्य हैं, इसलिए ,सारे अनुष्ठान, चंद वंश के वंशज, कुंवर केसी सिंह बाबा के, परिवारजनों ने किए। मां के डोली का विसर्जन, प्राचीन परंपरा के अनुरूप, बेटी की विदाई के अनुसार, किया जाता है। आगे तलवार लिए सैनिक चलते हैं, जबकि, डोली के पीछे चंद राजवंश के सदस्य शामिल होते हैं। आज मंदिर में, चंद राज परिवार की सदस्य, शिल्पी सिंह व पुनीत सिंह ने, मंदिर में, परंपरानुसार पूजा-अर्चना की।