जालंधर,पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम मे झंडारोहण कार्यक्रम की अगुवाई की है इस अवसर पर डीजीपी गौरव यादव प्रमुख सचिव विजय जंजुआ और पंजाब सरकार की पूरी प्रशासनिक मशीनरी मौजूद थी! इस बेहद खास क्षण में एनसीसी और एनएसएस के कैडेटों ने राज्यपाल को परेड की सलामी दी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झांसी पेश की थी अपने संबोधन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब के इतिहास पर बारीक नजर डाली है स्वतंत्रता संग्राम के समय पंजाब के लोगों द्वारा दी गई कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है पंजाब के लोगों के पराक्रम शौर्य वीरता और देशभक्ति किसी से छिपी नहीं है.
राज्यपाल ने कहा”अपने देश की मिट्टी के लिए कैसे कुर्बान हुआ जाता है पंजाब से बेहतर और कोई दूसरी जगह नहीं है पंजाब में आंदोलन की लंबी परंपरा रही है पंजाब के कूका आंदोलन और ग़दर आंदोलन की भूमिका को कोई भारतवासी भूल नहीं सकता है, क्यों कि इस आंदोलन की अगुवाई में पंजाब के लोगों की भूमिका अग्रणी थी, अपने संबोधन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सीमा पार से हो रही घुसपैठ और मादक द्रव्यों की तस्करी पर चिंता जताई है और कहा है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार आपसी तालमेल बनाकर इस समस्या को जड़ से मिटा सकते हैं पिछले कई दशकों से पंजाब के लोगों ने जिस तरह से आतंकवाद का मुकाबला किया था, और उसके लिए यहां की आम जनता ने जो प्रतिबद्धता जताई थी, उसी का परिणाम है कि आज पंजाब पूरी तरह से शांत है