तिरंगा यात्रा:राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने एनसीसी कैडटों को किया फ्लैग ऑफ

तिरंगा यात्रा: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा अभियान की जन चेतना के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने उन्नाव जनपद वासियों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने की जो मुहिम विगत सालों से आरंभ की हैं उसमें एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग

स्नेहिल ने एनसीसी क्रेडिट स्कोर फ्लैग ऑफ करके तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शहर के नागरिकों ने भी इस यात्रा में हिस्सा लेकर भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए स्नेहिल पांडेय का कहना है कि हमें जीवन के प्रत्येक क्षणों में अपनी आजादी को पाने के लिए भारत के वीर सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से हमें आज आज़ाद हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है।

स्नेहिल ने यह भी कहा कि पूरे भारत में तिरंगा यात्रा अब एक त्यौहार के रूप में मनाई जा रही है और हमें इस मौके पर अपने देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान करने का बारंबार जो मौका मिलता है उसे हमें कभी गंवाना नहीं चाहिए देश के हर नागरिक को अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय पर्वों के मौकों पर तिरंगे को जरूर फहराकर देश को सम्मान देना चाहिए।