चमोली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सीमांत गांवों को वाइब्रेंट विलेज घोषित किया है। उनकी यह मुहिम चमोली जिले में रंग ला रही है। जिले के सीमांत तीन गांव माणा, नीति और मलारा को वाइब्रेंट विलेज घोषित किया है। पलायन के कारण लगभग वीरान हो चुके इन गांवों में दोबारा से रौनक आ गयी है। मुहिम के तहत इन गांवों में दोबारा से लोग अपने गांव वापस लौटने लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष माणा को प्रथम गांव घोषित किया। इसके बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि माणा में पर्यटक आ रहे हैं। ऐसे में यहां की स्वच्छता के लिए बदरीनाथ नगर पंचायत के साथ करार किया गया है।