चमोली,चमोली जिले के आदिबदरी में पारम्परिक मेला नौठा कौथीग आज सम्पन्न हो गया। इस बार भी मेले का मुख्य आकर्षण बड़ी-बड़ी लाठियों के साथ किया जाने वाला नौठा नृत्य रहा। श्री आदिबदरी मंदिर प्रांगण में यह नृत्य खेती गांव के ग्रामीणों ने किया। खेती गांव के ग्रामीण मालगुजार दिनेश पंवार के नेतृत्व में ढोल-दमाऊ के साथ आदिबदरी धाम पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ नृत्य किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
क्षेत्रीय गांवों की महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में चांचरी और झुमैला नृत्यों की प्रस्तुति दी। उधर, रामलीला मैदान में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे, वहीं मेले के लिए लगी करीब 400 दुकानों से ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। मेले के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक अनिल नौटियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।