वृक्षारोपण जल संचय जरूरी केंद्रीय मंत्री: जनरल वी के सिंह

गाजियाबाद
गाजियाबाद से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में गाजियाबाद स्थित NHAI टीएमसी डासना कार्यालय में एक दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की जहां पर की कुल एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया और केंद्रीय मंत्री ने भी एक पौधा लगाया। इस मौके पर एनएचएआई की अध्यक्ष श्रीमती अलका उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण और जल संचय दोनों ही आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि एनएचएआई देश में कुल 75 लाख पौधे लगाने का कार्य करेगी जिसमें कि गाजियाबाद स्थित एनएचआई कार्यालय में मैं आज तकरीबन एक हजार पौधे लगाए जाएंगे साथ ही साथ यहां पर एक सरोवर भी बनाया गया है जिसमें की विभिन्न प्रकार के पानी में पैदा होने वाले फूल व पौधे लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने उपस्थित सब लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कोविड की तीसरी खुराक लगाने के लिए आह्वान किया गया है अतः आप सभी लोग अपनी बूस्टर रोज जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के लिए हार घर तिरंगा का कार्यक्रम चल रहा है अतः आप सभी लोग अपना तिरंगा लेकर अपने घरों पर अवश्य लगाएं और इस बात का फक्र महसूस करे की हम लोगो को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके है।