UP-युवाओं को रोजगार देने वाला बजट,योगी का प्लान जानिए

विधानसभा में 2022 23 के बजट के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ एवं ‘अंत्योदय’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट के लिए माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी को हार्दिक बधाई!
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 का यह बजट प्रदेश वासियों के लिए खुशियों का द्वार सिद्ध होगा।

सत्ता में दोबारा वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 2022 का बजट युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है पूरे बजट का फोकस रोजगार पर केंद्रित है।योगी सरकार 2 ने विधानसभा में बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी बजट 2022 -23 यूपी की 25 करोड़ जनता की आकांक्षा और प्रदेश के विकास पर आधारित है. योगी ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र जारी किया था उसमें 130 जो संकल्प लिए गए थे उनमें से 97 संकल्पों के लिए 54883 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 6,15,518.97 करोड़ रुपए वहीं वही विधान परिषद में स्वतंत्र देव सिंह ने39,181.10 करोड़ की योजनाओं का बजट पेश करते हुए हुए भाजपा सरकार के संकल्प पत्र में 97 और संकल्पों के साथ ही 44 नई योजनाओं का उल्लेख भी किया।

युवाओं को जाॅब क्रिकेटर बनाने पर जोर
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की दूसरी पारी में युवाओं को प्रमुखता देते हुए उन्हें रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है जिसमें 800 इकाइयों की स्थापना करके 16000 युवाओं को काम दिलाने की बात कही गई है। सरकार ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा है कि अब युवाओं को जॉब मांगने की बजाए जॉब क्रिएटर बनाने पर जोर दिया जाएगा।

सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश संत पुरोहितों के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड

योगी सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश करते हुए ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में कई प्रकार की सुविधाएं देने की कोशिश की है जिसमें महिलाओं और युवाओं को प्रमुखता दी गई है उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने इस बजट में पर्यटन पर खासा जोर देते हुए धर्म और संस्कृति पर भी अपना फोकस किया है जिसके तहत बजट में संतो पुरोहितों और बुजुर्ग पुजारियों के कल्याण के लिए योजनाएं और इसके लिए बुजुर्ग पुजारियों संतो पुरोहितों के लिए बोर्ड के गठन का ऐलान किया है।

हथकरघा कामगारों को मिलेगा सोलर इनवर्टर

पावर लूम और हथकरघा बुनकरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने पावरलूम बुनकरों और हथकरघा बुनकरों को सोलर इन्वर्टर देने की योजना में ₹10 करोड़ खर्च करने की बात कही है, के साथ ही हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग को मजबूत करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के लिए ₹15 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है विशेषकर अनुसूचित जाति के बुनकरों के विकास के लिए झलकारी बाई कोरी हथकरघा वाह पावर लूम विशेष योजना संचालित करने के लिए 8 करोड़ की योजना भी है।

प्रदेश सरकार के इस बजट में गरीब परिवारों मैं शादी के लिए योजना का प्रावधान किया गया है इसके साथ ही गरीब बच्चों की कोचिंग के लिए अभुद्यय दिए कोचिंग की व्यवस्था का ऐलान किया गया है 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी को देखते हुए बजट का प्रावधान भी तय किया गया है भोजपुरी बुंदेली और अन्य भाषाओं के विकास के लिए भी सीएम ने कदम उठाने की बात बजट के बाद अपनी प्रेस वार्ता में कही है कल्याण सिंह के नाम पर बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना की शुरुआत का ऐलान भी सरकार ने किया है।
प्रमुख योजनाएं

वाराणसी में रोपवे, गोरखपुर में मेट्रो
कामगार श्रमिक आयोग का गठन*
300करोड़ रु की अटल आवासिय विद्यालय योजना

इन सभी के साथ ही स्वास्थ्य सड़क कृषि शाहिद शिक्षा एवं कौशल माध्यमिक शिक्षा बच्चों को निशुल्क जीवनी फार्म व मिड डे मील, बेसिक शिक्षा के लिए ₹10करोड़ ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के लिए 1.16 करोड़ रुपए गन्ने की खेती के लिए 1340करोड़ रुपये, स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए 1500करोड़ रुपए..का प्राविधान करके योगी सरकार ने अपनी दूसरी पारी में समाज के सभी वर्गों को लुभाने की अपनी कोशिश की है।