उत्तर प्रदेश निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन: नंद गोपाल नंदी

टीम एसोचैम ने भी प्रदेश के विकास के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव

सेवा क्षेत्र के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि कि आज पूरी दुनिया भारत को सम्मान की नजर से देख रही है और सामर्थ वाला देश भारत को अपने साथ देखना चाहता है आज पूरे देश का जो माहौल है वह दुनिया के बड़े से बड़े उद्योगपतियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है आज उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन माना जा रहा है कैबिनेट मंत्री ने कहां की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को 10 सेक्टरों में बाट कर उनके बीच समन्वय स्थापित करने का जो प्रयास है ताकि विभागों की जो योजना है चाहे वह हेल्थ हो एजुकेशन हो मेडिकल क्षेत्र या मेडिकल टूरिज्म अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे कार्यशाला में मौजूद निजी क्षेत्र से लेकर सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की जिम्मेदारी हमारी है ,आपके क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं मैं उन्हें अपनी समस्याएं मानता हूं और उन समस्याओं का निराकरण आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर करने की अपील करता हूं.

सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वस्तुओं के निर्यात के साथ-साथ सेवाओं का निर्यात कैसे हो सकता है इसके लिए 5 सेवाएं चयनित की गई हैं जिसमें से मेडिकल टूरिज्म एजुकेशन आईटी एजुकेशन के साथ-साथ आयुष पद्धति शामिल है उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश मे धार्मिक स्थलों में मानसिक शांति के साथ साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ होकर लौटे इस तरह के पैकेज बनाने की जरूरत है.

कार्यशाला में निजी क्षेत्र से लेकर सरकारी विभागों के लोग शामिल है कार्यशाला के माध्यम से एसोचैम की टीम ने अपर मुख्य सचिव को उत्तर प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म कैसे बढ़ावा दिया जाए किस प्रकार से आयुष पद्धति के साथ-साथ अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को धार्मिक स्थलों पर्यटन स्थलों के साथ जोड़ा जाए इस पर मुख्य रुप से अपने सुझाव प्रस्तुत किये एसोचैम के प्रमुख आर.के.सरन और मनीष खेमका ने इस माॅडल की बाकायदा एक रूपरेखा नवनीत सहगल के साथ साझा की।