Uttrakhand health department 158 लापरवाह डॉक्टरों की सेवाएं हुई समाप्त

Uttrakhand health department: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाह डॉक्टरों को एक साथ बर्खास्त कर दिया है। मालूम हो कि पहाड़ों के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए डॉक्टरों की अहम भूमिका है और अपने इसी भूमिका के प्रति लगातार उदासीनता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कड़ा फैसला लेते हुए 158 डॉक्टर को उनकी सेवाओं से तुरंत बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से अपने तैनाती स्थल से नदारद 158 चिकित्सकों की स्वास्थ्य विभाग ने सेवाएं समाप्त कर दी हैं. प्रदेश सरकार ने इन चिकित्सकों की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है. अब इन रिक्त पदों पर अब शीघ्र ही उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड फिर से नई भर्तियां करेगा।

Uttrakhand health department ने उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा डॉक्टर को किया बर्खास्त

उत्तराखंड के हेल्थ डिपार्टमेंट ने ने राज्य भर के अलग-अलग राजकीय चिकित्सालय में तैनात प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 158 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त किए गए चिकित्सक बीते लंबे समय से अस्पतालों में बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा था।

सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से 60 चिकित्सकों ने तैनाती के बाद से जॉइनिंग नहीं की थी, जबकि 59 डॉक्टर बगैर बतायेअपने तैनाती स्थल से गैर हाजिर चल रहे थे. 39 चिकित्सा परिवीक्षा अवधि से गायब हैं. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सबसे अधिक 21 डॉक्टर बर्खास्त किए गए हैं.

नैनीताल जिले से 11 चंपावत से 11 उत्तरकाशी से 11 डॉक्टर को बर्खास्त किया गया है. इसी प्रकार देहरादून से 9 बागेश्वर से 9, टिहरी और चमोली जिले से 13-13 डॉक्टर बर्खास्त किए गए हैं

पौड़ी जिले में 10 रुद्रप्रयाग में 7 हरिद्वार में 6 पिथौरागढ़ में पांच चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत लगातार प्रदेश के सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं ऐसे में इस बात की जानकारी होने पर की डॉक्टर लंबे समय से अपनी सेवाओं से गायब हैं तो उन्होंने कहा कि ये सभी डॉक्टर बीते लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा था. ऐसे में गैर हाजिर और लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ यह बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने कहा भविष्य में अगर इस तरह की अनियमितता दोबारा देखी जाती है तो दोबारा भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई करने मैं सरकार हिचकेगी नहीं।श्र