शोक में डूबा उत्तराखंड:अल्मोड़ा बस हादसे में ड्राइवर के मानसिक रूप से परेशान होने की खबर सामने आयी
ड्राइवर दिनेश सिंह मानसिक उलझन में था

शोक में डूबा उत्तराखंड:अल्मोड़ा बस हादसे में ड्राइवर के मानसिक रूप से परेशान होने की खबर आयी सामने


शोक में डूबा उत्तराखंड : बीते दिन अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत से  पूरा प्रदेश शोक में डूबा है.ये बस  हादसा कैसे हुआ इसकी मजिस्ट्रियल जांच काल रही है. वहीं इस बस में सफर कर रहे घायल हुए विनोद पोखरियाल का कहना है कि बस चलाते समय ड्राइवर दिनेश सिंह मानसिक रूप से परेशान था.  विनोद पोखरियाल  भी घायल हैं और वो अभी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में  इलाज के लिए भर्ती हैं.

बातचीत करने पर पता चला कि ड्राइवर के मानसिक रूप से परेशान था। विनोद पोखरियाल ने कहा  कि बस ड्राइवर दिनेश सिंह (निवासी भैरंगखाल सल्ट) उनका जानने वाला था  था. हादसे वाले दिन  4 नवंबर को विनोद ड्राइवर के पास वाली सीट पर ही बैठे थे. विनोद पोखरियाल की मानें तो दिनेश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था. उसको किसी के ढाई लाख रुपए देने थे, जिस कारण वो  तनाव में  चल रहा था.

शोक में डूबा उत्तराखंड ड्राइवर दिनेश सिंह मानसिक उलझन में था 

विनोद पोखरियाल ने बताया कि दिनेश किसी को पैसे देने के लिए 15 दिन का समय मांगा था. दिनेश बस में भी लगातार उन्हें और उनके अन्य जानने वालों को पैसों के लेनदेन की बात बता रहा था. विनोद पोखरियाल के मुताबिक ड्राइवर दिनेश सिंह ने . दिनेश सिंह को 15 दिनों के अंदर ₹2.50 लाख देने थे, इसलिए वो बहुत ज्यादा परेशान था.मालुम हो  कि, सोमवार चार नवंबर सुबह पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा क्षेत्र से प्राइवेट बस रामनगर के लिए   बता दें कि, बताया जा रहा है कि बस 42 सीटर थी और उसमें 63 लोग सवार थे.सोमवार चार नवंबर सुबह पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा क्षेत्र से प्राइवेट बस रामनगर के लिए निकली थी, लेकिन अल्मोड़ा जिले के मार्चूला के पास अचानक से ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया और बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई जबकि 27 लोग घायल हैं. 

Also Read-अल्मोड़ा बस हादसा: हताहतों को चार लाख की सहायता-CM धामी