Uttrakhand Municipal Elections : उत्तराखंड में नगर स्थानीय निकाय चुनाव का समय बेहद नजदीक आ गया है ऐसे में चुनाव आयोग उम्मीदवारों को नामांकन से पहले सभी जरूरी सूचनाओं के लिए पहले से अवगत करा रहा है जिससे कि नामांकन के वक्त पर्चा दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को कोई परेशानी ना हो।नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवारों के अलग खाता खोलने के नियम में संशोधन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पूर्व में प्रत्येक उम्मीदवार को अपने चुनाव खर्च के लिए नामांकन से एक दिन पहले अलग बैंक खाता खोलने के निर्देश दिए; गए थे। अब कोई उम्मीदवार नामांकन पत्र प्रस्तुत करते समय बैंक खाता खोलने में असमर्थ होता है, तो भी उसका नामांकन पत्र स्वीकार किया जाएगा।
Uttrakhand Municipal Elections के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना
इलेक्शन की प्रक्रिया पारदर्शी हो साथ ही जनता के लिए चुने जाने वाले प्रतिनिधि का पूरा स्पष्ट ब्योरा निर्वाचन आयोग के समक्ष को इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि ऐसे प्रत्याशियों को बैंक खाता खोलने संबंधी आवश्यक दस्तावेज नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि और समय से पहले प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इससे उम्मीदवारों को बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया में अधिक समय मिलेगा और नामांकन प्रक्रिया में बाधा नहीं आएगी। इसके साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है।
Photo – Google