उधम सिंह नगर, पुलिस की मानवीय संवेदनाएं अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती हैं ऐसी ही एक खबर ने जहां पीड़ित के आंसू पोंछे हैं वही पब्लिक में पुलिस की कार्यशैली के प्रति विश्वास भी जताया है।इलाज के लिए खोये एक लाख रुपए उत्तराखंड पुलिस ने बरामद कर पीड़ित तक पहुंचाए
सारे देश की पुलिस को उत्तराखंड पुलिस से लेनी चाहिए सीख
UKPoliceHaiSaath
किच्छा में मित्र के बेटे के इलाज के लिए ले जा रहे 1 लाख रुपए गिर जाने से परेशान बुजुर्ग व्यक्ति ने उधम सिंह नगर उत्तराखंड पुलिस से प्रार्थना करी। पुलिस ने घटना के वक्त की तस्वीरें तलाश कर तुरंत सीसीटीवी कैमरों की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से गिरे एक लाख रुपयों को बरामद कर पीड़ित व्यक्तियों तक पहुंचाया। पीड़ित ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर उत्तराखण्ड पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना की उन्होंने कहा कि अगर उनको यह पैसे नहीं मिलते तो उनके पारिवारिक मित्र पर खासा संकट छा जाता और उनकी मित्रता के विश्वास पर कहीं न कहीं सवालिया निशान भी लगता ,उन्होंने पुलिस का बेहद आभार जताते हुए खुशी प्रकट करी