Uttarakhand Secretariat Recruitment:उत्तराखंड सचिवालय में एपीएस की बम्पर सीधी भर्ती,कल फॉर्म भरने की लास्ट डेट 

अपर निजी सचिव के 99 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी 

उत्तराखंड सचिवालय : लोक सेवा आयोग ने 18 जुलाई को इससे संबंधित विज्ञापन जारी किया था. अपर निजी सचिव बनने का उत्तराखंड सचिवालय में एक अच्छा अवसर  है.उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सचिवालय और लोक सेवा आयोग में खाली पड़े अपर निजी सचिव के 99 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है.

Uttarakhand Secretariat Recruitment:अपर निजी सचिव के 99 पदों के लिए  निकली भर्ती

 लोक सेवा आयोग के विज्ञापन के तहत 7 अगस्त की  रात 12 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की  गई है. इन पदों के लिए  छात्र जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि समय बेहद कम दिया गया है,ऐसे में रात बुधवार 12 बजे तक को आवेदन की अंतिम तिथि है.उत्तराखंड सचिवालय में अपर निजी सचिव के कुल 96 पदों पर सीधी भर्ती होनी है. कुल पदों में से 37 पद जनरल कैटेगरी में रखे गए हैं. इसमें से 11 पद महिलाओं, 2 पद राज्य के अनाथ बच्चों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इसी तरह 20 पद ओबीसी कैटेगरी में रखे गए हैं.

 रिजर्वेशन इस प्रकार: 

इनमें से 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. एससी कैटेगरी में 6 पद रखे गए हैं.एसटी कैटेगरी में 28 पद रखे गए हैं. इसमें से एक पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद हैं. इसमें से 1 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके साथ ही कुल 96 पदों में से 5 पद दिव्यांग, 4 पद प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों और एक पद उत्तराखंड डीएफएफ (स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित) के लिए  भी आरक्षित है.

 योग्यता और  फीस: 

विज्ञापन के अनुसार आवेदन के लिए न्यूनतम  आयु 21 और अधिकतम उम्र 42 साल है. हालांकि, भर्ती के नियम के अनुसार, एससी/एसटी/ओबीसी को अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट का भी प्रावधान है. साथ ही आवेदन वही छात्र कर सकता है, जिसने ग्रेजुएशन किया हो. हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग में कमांड हो. अपर निजी सचिव के इन 99 पदों के लिए सीधी भर्ती यानी परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. आवेदन के लिए शुल्क भी रखा गया है. जिसके तहत, जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 222.30 रुपए, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 102.30 रुपए और दिव्यांग वर्ग के लिए 22.30 रुपए का शुल्क रखा गया है.

read also

हरियाली तीज में हरी साड़ियां हरी चूड़ियां,जमकर हुआ हरियाला जश्न

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बुधवार को 

अपर निजी सचिव के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से जारी आवेदन की तिथियों के अनुसार, 7 अगस्त को आवेदन करने और एग्जाम फीस भरने की अंतिम तिथि रखी गई है. 12 से 21 अगस्त तक आवेदन पत्रों में संशोधन करने की तिथि रखी गई है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट जारी की जाएगी.

क्या  है वेतनमान:

सबसे बड़ी बात ये  है कि परीक्षा के लिए एक मात्र सेंटर हरिद्वार जिले में बनाया गया है इसका सीधा मतलब  ये है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हरिद्वार में परीक्षा देने जाना पड़ेगा. इस पद के लिए वेतनमान लेवल 8 के तहत 47,600-1,51,100 रुपए है. ऐसे में इच्छुक छात्र-छात्राएं आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या फिर ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.