उत्तरकाशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज की रात उत्तरकाशी में ही गुजार रहें है, उनका मानना है कि जब उनके प्रदेश के विकास की खातिर 41 मजदूर उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए हैं तो वह किस प्रकार से अपनी खुशी जाहिर करते हुए ईगास पर्व को मना सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आवास पर विकास पर्व को मनाने के लिए लगभग 1000 लोगों की भीड़ उमड़ने वाली थी लेकिन उन्होंने देहरादून में अपने इस त्यौहार को रद्द करते हुए टनल में फंसे हुए मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करने के लिए रात वहीं पर गुजारने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी काम काज निपटने के लिए अपना अस्थाई कैंप ऑफिस मातली में स्थापित किया है ताकि वो रेस्क्यू ऑपरेशन का बराबर जायजा लेते रहें।
मुख्यमंत्री के आवास पर बेहद सादगी के साथ केवल गौ पूजन और अर्चना करते हुए लोगों ने सुरंग में फंसे हुए मजदूरों के सकुशल निकलने की प्रार्थना की है। सीएम धामी ने भी इस अवसर पर भगवान से मजदूरों के सकुशल निकालने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री धामी ने अपना कामकाज करने के लिए सिल्क्यारा में ही अपना कैंप ऑफिस बनाया है ताकि वह अपना जरूरी कामकाज निपटाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग भी अपने सामने कर सकें।