Uttarkashi Tunnel Update:मशीन फिर से हुई चालू आज रात निकल सकते हैं सभी मजदूर

Uttarkashi Tunnel मजदूरों के बिल्कुल करीब ड्रिलिंग ऑगर मशीन पहुंच चुकी थी लेकिन मशीन के रास्ते में धातु का टुकड़ा आ जाने के कारण कुछ घंटे की देर जरूर हुई है इस बीच दो मजदूरों ने टनल के अंदर पहुंचकर धातु के टुकड़े को काट दिया जिससे कि मशीन को दोबारा चालू किया जा सका है।

Uttarkashi Tunnel Ground zero पहुंच कर मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने लिया जायजा

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मजदूरों से बात करते हुए उनका हाल-चाल पूछा और साथ ही उन्हें बताया कि रेस्क्यू टीम उनका निकालने के बेहद करीब पहुंच गई है मगर रास्ते में लोहे का टुकड़ा, सरिया इत्यादि आ जाने से कुछ देर काम का व्यवधान हुआ है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही उन लोगों को वापस निकाल कर उनके परिवार से मिलाया जाएगा। धामी ने प्रतिदिन प्रधानमंत्री से इस हादसे पर होने वाली बातचीत से भी मजदूरों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए दिल्ली से उनके साथ केंद्रीय मंत्री वी के सिंह भी आए हुए हैं। मजदूरों की टीम में फंसे हुए श्रमिक गब्बर सिंह से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बस कुछ देर का और हौसला बरकरार रखते हुए अपनी टीम का मनोबल बढ़ाएं पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है। CM पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि उनके निकलते ही तुरंत उनको मेडिकल की सारी सुविधाएं दी जाएगी उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मौके पर ही एयर एंबुलेंस तैयार है व डॉक्टरों की पूरी टीम तैनात है खबरों के अनुसार ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल को भी पूरी तरह से तैयार करके रेड अलर्ट पर रखा गया है

Uttarkashi Tunnel Rescue Media Briefing

सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में आज अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई।सचिव, उत्तराखण्ड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई थी। 45 मीटर से आगे की ड्रिलिंग के बाद धातु के टुकड़े (सरिया) के मशीन में फसने से ड्रिलिंग में बाधा सामने आ खड़ी हुई थी।

मीडिया ब्रीफिंग

खैरवाल ने बताया कि देर रात श्रमिक प्रदीप यादव एवं बलविंदर द्वारा पाइप के मुहाने पर फंसे धातु के टुकड़ों को पाइप के अंदर रेंगकर काट दिया गया है। सचिव डॉ.खैरवाल ने बताया कि आगे का कार्य भी पूरी सावधानी के साथ किया जा रहा है। पुनः ऑगर मशीन से स्थापित कर ड्रिलिंग शुरु करते हुए 1.8 मीटर अतिरिक्त ड्रिलिंग की गई है। उन्होंने कहा पूरी सावधानी बरतते हुए तेजी से ड्रिलिंग करना हमारी प्राथमिकता है।
इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।