आखिरकार उत्तराखंड में सीएम पद को लेकर असमंजस समाप्त हुआ और सीएम पद के लिए पुष्कर सिंह धामी को दोबारा बारहवें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। आज दोपहर ही पर्यवेक्षक के रुप में राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी एयरपोर्ट से बीजेपी हेड क्वार्टर पहुंची जहां पर सीएम पद के नाम को लेकर विधायकों के साथ बैठक हुई जिसमें सभी 43 विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मोहर लगाकर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री के लिए चुना।
गौरतलब हो कि बीजेपी ने एक अहम फैसला लेते हुए चल रही अटकलों पर विराम लगाया जैसा कि बीजेपी के लिए पिछले कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने की बात कही जा रही थी और विपक्ष द्वारा चुटकियां ली जा रहीं थी साथ ही धामी के चुनाव हार जाने के बावजूद नेतृत्व ने उनकी मेहनत को ना सिर्फ सराहा बल्कि मिसाल पेश करते हुए बीजेपी ने अपने कर्मठ कार्यकर्ताओ के मनोबल को बढ़ाने का काम यह फैसला किया है। राजनाथ सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भी यही फैसला है कि धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में 5 साल सफलतापूर्वक सरकार फिर से चलाई जाएगी।
धामी ने भी मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेतृत्व और जनता का आभार प्रकट करते हुए 5 साल सफलतापूर्वक उत्तराखंड के विकास के लिए काम करने की मंशा प्रकट की।
मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद धामी सीधा राजभवन पहुंचे जहां पर उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तमाम संवैधानिक औपचारिकता को पूरा करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद वह सीधा शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करने पहुंचे और उन्होंने वहां पर माथा टेक कर उत्तराखंड के शहीदों का सांकेतिक रूप से आशीर्वाद मांगा इसके बाद पुष्कर सिंह धामी जब सीएम आवास पहुंचे तो वहां पर उनकी मां थाली में फूल लेकर खड़ी थी उनके साथ ही उनकी पत्नी और परिवार वाले भी उनका स्वागत फूलों की वर्षा से कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी के साथ अन्य मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में विधायकों के बारे में चर्चाओं ने अब तेजी पकड़ ली है और परेड ग्राउंड सजने लगा है माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आना पूरी तरह निश्चित है