वायरल विडियो का किया खंडन:शार्ट सर्किट से लगी आग

शारदा प्रताप सिंह
  लखनऊ में कृष्णानगर के विजयनगर स्थित आई क्यू आई अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। अस्पताल में आग देख हड़कंप मच गया। लोग भागकर बाहर सड़क पर आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस पूरी अफरा-तफरी में  वीडियो वायरल हुआ जिसमें यह  दिखाया गया कि दमकल कर्मचारी ने हॉस्पिटल के noc पर सवाल खड़े किये, वायरल विडिओ पूर्ण रूप से खंडन करते हुए दमकल विभाग में तैनात शारदा प्रताप सिंह ने बताया कि आनन-फानन में यह वीडियो वायरल किया गया है कुछ निजी समाचार में यह विडिओ प्रमुखरूप से दिखाया जा रहा है, वायरल विडिओ पूरी तरह से गलत है।


कृष्णा नगर स्थित विजयनगर में एक आई अस्पताल में मंगलवार को अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। पर तब तक अस्पताल में रखा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हॉस्पिटल में लगी आग से उठने वाले धुआं से वहां मौजूद स्टॉफ, मरीज व तीमारदारों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी सांस लेने में काफी तकलीफ हुई। करीब एक घंटे तक लोग हॉस्पिटल के बाहर ख्रड़े रहे। फायर कर्मियों को भी आग बुझाने के दौरान धुएं के चलते परेशानी का सामाना करना पड़ा।