हम स्कूल चलेंगे..

आसिया फ़ारूक़ी

शिक्षिका, फ़तेहपुर (उ.प्र.)

हम बच्चे फिर स्कूल चलेंगे।
उम्मीदें नव झूल चलेंगे।
मीत बनेंगे प्यारे-प्यारे,
हस्ते- गाते रोज़ मिलेंगे ।

खेलेंगे हम खूब पढ़ेंगे ।
जीवन अपना स्वयं गढ़ेंगे।
हारे हैं न कभी हारेंगे,
विजयी बनकर ही निखरेंगे।।

हम देश का भविष्य बनेंगे।
ये साबित कर दिखलाएँगे।
धीर, वीर, तकदीर बनेंगे ,
सरहद पर शमशीर बनेंगे।।

हम कलाम, आज़ाद बनेंगे।
जग में अपना नाम करेंगे।
मम्मी मेरा नाम लिखा दो ,
हम अब रोज स्कूल चलेंगे।।
•••