उधमसिंहनगर , उत्तराखंड पुलिस है सदैव आपके साथ उत्तराखंड पुलिस के इस नारे को पुलिस कर्मी नरेश जोशी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर चरितार्थ कर दिया है। ऊधमसिंहनगर ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में प्रातः 5 बजे ज़हरीली गैस के रिसाव से लोगों के बेहोश होने की सूचना पर पहुंचे उत्तराखंड पुलिस आरक्षी नरेश जोशी ने अपनी जान की परवाह किये बिना लीक हो रहे सिलेंडरों के मुंह पर कपड़ा बांधा और वाहन से आबादी वाले क्षेत्र से दूर सुनसान क्षेत्र में ले गए जिससे कई जिंदगियां बच सकीं। बाद में NDRF द्वारा उपकरणों की मदद से सिलेंडरों को मिट्टी में दबाया गया।