अयोध्या, अयोध्या की मीरा के घर जब देश के सबसे बड़े प्रधान सेवक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो मीरा और उसके घर वालों की खुशियों का ठिकाना ना रहा।
आवास, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के लिए शनिवार जीवन में बड़ी खुशियां लेकर आया।
मीरा के घर अचानक चाय पीने पहुंच गए प्रधानमंत्री
दोपहर में मीरा के घर अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए। पीएम के अचानक पहुंचने से आह्लादित मीरा ने पीएम को चाय पिलाई तो शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की स्वीकृति पत्र लेकर उसके घर पहुंच गए।
अधिकारी खुद मीरा के घर पहुंचे लेकर आयुष्मान कार्ड
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश जारी हुआ कि मीरा को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाय। इस सम्बंध में उनकी ओर से स्वीकृति पत्र लेकर मीरा के घर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप जल्द ही उन्हें इस योजना से आच्छादित कर दिया जाएगा।
मीरा ने प्रधानमंत्री को बताई यह बड़ी बात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा से पूछा था कि आपको क्या लाभ मिला तो मीरा ने बताया कि उन्हें आवास, उज्ज्वला, राशन, पानी, बिजली समेत कई योजनाओं का बिना किसी भेदभाव और किसी को रिश्वत खिलाए बिना लाभ मिला है।